बारिश में थोड़ी कमी आते ही पानी निकासी और रेस्क्यू कार्य जारी , पल-पल की जानकारी ले रहे अधिकारी
बारिश में थोड़ी कमी आते ही पानी निकासी और रेस्क्यू कार्य जारी , पल-पल की जानकारी ले रहे अधिकारी
KATNI।। जिले में रविवार को बारिश में थोड़ी कमी आते ही पानी निकासी और रेस्क्यू कार्य जारी कर दिया गया है। साथ ही बढ़े जलस्तर वाले सड़क मार्गों के पुल- पुलियों की दोनों ओर से बेरीकेटिंग कर सुरक्षा के लिहाज से आवागमन रोक दिया गया है। वहीं कलेक्टर जिले भर बढ़े हुए जलस्तर की पल -पल की जानकारी अधिकारियों से ले रहे है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव बारिश जन्य परिस्थिति से बाढ़ और बढ़े जल स्तर वाले ज़िले के सभी क्षेत्रों के संबंध में स्वयं अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे थे और वे स्वयं बाढ़ग्रस्त और बढ़े जलस्तर वाले क्षेत्रों में सबेरे से ही पहुंच कर अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। कलेक्टर ने रविवार को अलसुबह से ही स्वयं कई स्थानों का मौका मुआयना किया। नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर ही रेस्क्यू की त्वरित कार्यवाही कर जुहला और राहुलबाग क्षेत्र से निषाद परिवार के लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
रपटा पुल और राहुलबाग क्षेत्र में रेस्क्यू कर लोगों को निकाला गया सुरक्षित
बाढ़ में फंसे प्रभावितों को निकालने एस डी आर एफ की टीम की मेहनत उस समय सार्थक साबित हुई जब नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह की मौजूदगी में चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 11 लोगों का राहुलबाग क्षेत्र और रपटा पुल नदी क्षेत्र से सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। नायब तहसीलदार श्री सिंह ने बताया कि रपटा पुल कटनी में रेस्क्यू कर ऋषभ निषाद, मंडी वंशकार, रेखा वंशकार,अम्मू वंशकार सहित दो वर्षीय बच्ची का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। वहीं राहुल बाग निमिहा खिरहनी से निषाद परिवार के 2 बड़े एवं 2 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। कटनी नदी में बढ़े जल स्तर की वजह से कुठला थाना के अंतर्गत कैलवारा खुर्द जैन मंदिर के पास की बस्ती में फंसे लोगों को एस डी आर एफ की टीम ने किया रेस्क्यू।।