आज से पर्यटको के लिए खुलेगें प्रदेश के सभी नेशनल पार्क
बांधवगढ़ वन्य प्रेमियों मे दिखने लगा उत्साह
मानपुर। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त नेशनल पार्क 01 अक्टूबर सुबह से पर्यटको के पर्यटन हेतू जिसके तहत विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी पर्यटको के लिए खोला जा रहा है। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ विसेंट रहीम द्वारा बताया गया है कि कोरोना काल में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पर्यटको को पार्क प्रवेश दिया जावेगा। जैसा कि मालूम है कि कोरोना की बजह से 26 अपै्रल को प्रदेश के सभी राष्टीय उद्यान पर्यटको के लिए बंद कर दिए गये थे। तथा कोरोना की स्थित मे सुधार को देखते हुए 01 जून से 30 जून तक पर्यटन सेवा फिर से चालू की गई थी और 01 जुलाई से 30 सितंबर तक वर्षा काल की वजह से पूर्व की भाँति प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान बंद थे। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्र संचालको के अनुसंशा पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 1 अक्टूबर सुबह से प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान पर्यटको के पर्यटन हेतू खोले जा रहे हैं। 16 सितंबर से 21 सितंबर तक बांधवगढ़ के कोर एवं बफर मिलाकर 108 गाइडो को प्रशिक्षण दिया गया है । हालांकि हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कोर, बफर के गाइडो को एक ही माना है। जिस पर गाइडो द्वारा कोरोना गाइड लाइन के तहत पर्यटको को पर्यटन में सुविधा प्रदान की जावेगी।
इनका कहना है
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांधवगढ़ पर्यटन गेट के अंदर एवं बाहर की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सभी गेटों में पूजा-अर्चना कर पर्यटको को हरी झंडी दिखाकर प्रवेश दिया जावेगा।
बृजदास मीणा
पर्यटन प्रभारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया