दूध की दुकान से बिक रहे @ आलू बंडे और समोसे : पार्किंग को बना दिया होटल

(अनिल तिवारी)
shahdol । जिला संयुक्त कार्यालय प्रांगण में बीते कई दशकों से बनी पार्किंग स्थल पर कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के जाने के अगले ही दिनों में सांची दूध का ठेला रख दिया गया।
जिला संयुक्त कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में आने वाले आगंतुकों के लिए यहां शुद्ध दूध- दही और इससे जुड़े उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए सांची दूध का स्टाल लगाया गया था, यह स्टाल किसकी अनुमति से लगाया गया, इसका मासिक किराया कितना है, दुकान लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया का पालन किया गया या नहीं यह भी जांच का विषय है।
लेकिन बीते कुछ दिनों से उक्त दुकान इस बात को लेकर चर्चाओं में है कि सांची दूध के नाम पर लगाया गया एक बड़ा ठेला जो धीरे-धीरे दुकान का रूप लेता जा रहा है, अब यहां से आलू बंडे व समोसे और तरह-तरह के व्यंजन भी बिकने लगे हैं, यही नहीं दूध की दुकान से राजश्री गुटखा के अलावा बीड़ी – सिगरेट तंबाकू के उत्पाद भी यहां विक्रय किए जा रहे हैं, यह जांच का विषय है कि इस मामले में बीते माह में रखे गए ठेले या दुकान को लेकर वैधानिक प्रक्रिया का कितना पालन किया गया, निविदा प्रक्रिया यदि आमंत्रित की गई थी तो किन-किन लोगों ने यहां अपना रखने के लिए आवेदन दिए थे, क्योंकि बीते कुछ दिनों से संभागीय मुख्यालय में कई लोग जिला संयुक्त कार्यालय में दुकान लगाने के लिए और तथा फास्ट फूड आदि बेचने के लिए यहां माँग की जा रही हैं