नगर परिषद बकहो में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव अभियान

सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
शहडोल। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के द्वारा देश के आजादी के 75वे वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत् 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक तक समारोह आयोजित किये जा रहें है, अमृत महोत्सव की कड़ी में छटवें दिवस 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती पर प्रशासक /अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयदेव दीपंकर नगर परिषद् बकहो के मार्गदर्शन में निकाय में आजादी का अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी कि प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, उसके उपरांत नगर परिषद् बकहो कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा समस्त सफाईमित्र जो निरंतर कोविड काल से नगर में स्वछता में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा प्रदान कर रहे है, इनके इस अमूल्य योगदान हेतु निकाय के समस्त सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं सुरक्षा किट सम्मान के रूप में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में वार्ड क्रमांक-04 में स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बकहो, गणमान्य नागरिको एवं निकाय कर्मचारियों के द्वारा स्वछता कार्य किया गया, व् नगर परिषद बकहो को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष कामख्या नारायण राव, कुलभूषण शुक्ला, गजेन्द्र द्विवेदी, लल्ला केवट, दुर्गा प्रसाद नापित, सरोज यादव, महेंद्र सिंह, वैभव विक्रम सिंह, श्रीमती अमृता कुमार, श्रीमती लक्ष्मी केवट, श्रीमती रीना मांझी एवं समस्त भाजपा कार्यकत्र्ता तथा उपयंत्री अजीत रावत, लेखापाल सचिन कचेर व नगर परिषद बकहो के नगर वासियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।