सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद, सैनिकों की विधवाओ को आर्थिक सहयोग पहुंचाने की दृष्टि से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस हेतु जिले को दो लाख 58 हजार रूपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा है कि सर्व संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सचिव अमलगमेटेंड स्पेशल फण्ड भोपाल मप्र के नाम पर राष्ट्रीयकृत बैंक का डीडी तैयार कराये जाने हेतु वांछित चाहा गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017- 18, 2018- 2019, 2019- 2020 तथा 2020- 2021 में संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व की 9750 रूपये, पुलिस अधीक्षक उमरिया का 11500 रू0, अनुविभागीय अधिकारी पाली का 7700 रूपये, अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मेें 10800 रूपये, जिला आबकारी अधिकारी उमरिया की 4200 रूपये, जिला परिवहन अधिकारी का 21500 रूपये, उप संचालक कृषि विभाग का 13050, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग उमरिया का 14000 रूपये, कार्यपालन अभियंता संचा0 संधा0 मप्र विद्युत कंपनी लि0 उमरिया का 20030 रूपये तथा महाप्रबंधक एसईसीएल जोहिला क्षेत्र नौरोजाबाद का 14200 कुल 126730 रूपये बकाया है।
इसी तरह वर्ष 2020-2021 हेतु वाहन ध्वज, टोकन प्रदाय किए जाने हेतु राशि निर्धारित की गई है जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के लिए 8500 रू., वन मण्डलाधिकारी वन मण्डल के लिए 8000 रू., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ के लिए 2500, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली के लिए 9000 रू., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर के लिए 9000 रूपये, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाली के लिए 9000 रू., मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया, नौरोजाबाद, चंदिया, पाली तथा मानपुर के लिए 7500-7500 रूपये, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के लिए 8000 रूपये, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिम जाति विकास के लिए 3500 रूपये, जिला कोषालय अधिकारी के लिए 2500 रूपये, तहसीलदार तहसील बांधवगढ़, तहसील नौरोजाबाद, तहसील पाली, तहसील चंदिया तथा तहसील बिलासपुर के लिए 6000-6000 रूपये, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली के लिए 6000 रूपये, सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाये के लिए 2500 रूपये, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा सहायक श्रम पदाधिकारी के लिए 6000- 6000 रूपये,जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी के लिए 1000 रूपये, जिला लोक अभियोजन अधिकारी के लिए 3500 रूपये निर्धारित की गई है।
इसी तरह जिला आयुष आयुर्वेद अधिकारी के लिए 1500 रूपये, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के लिए 1000 रूपये, सहायक संचालक मत्स्य विभाग के लिए 8000 रूपये, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के लिए 8000 रूपये, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सामान्य उमरिया तथा मुख्य अभियंता संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के लिए 5000- 5000 रू., प्रबंधक मप्र टूरिज्म बोर्ड ताला के लिए 30000 रू0, प्रबंधक वन विकास निगम के लिए 2500 रूपये, कार्यपालन अधिकारी अंन्त्यावासायी के लिए 8000 रूपये, उप संचालक अल्प पिछड़ा कल्याण विभाग के लिए 1500 रूपये, उप संचालक कृषि उपज मण्डी के लिए 1500 रूपये, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड तथा लीड प्रबंधक मुख्य अग्रणी बैंक , उप डाक पाल पोस्ट डाक घर, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय तथा प्राचार्य पालीटेक्निक कालेज के लिए 2500- 2500 रूपये की राशि निर्धारित की गई है।