महर्षि विद्या मंदिर में कोरोना महामारी से बचाव पर जागरूकता रैली
शहडोल। महर्षि विद्या मंदिर, सीनियर सेकण्डरी विद्यालय में 30 अक्टूबर को विद्यालय के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं के द्वारा कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित स्लोगन, बैनर, नारें, पोस्टर के माध्यम से कोरोना संक्रमण के विरूद्ध कल्याणपुर ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा कल्याणपुर के ग्रामीण इलाको मे ग्रमीणों को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें उन्हे बार-बार हाथ धोने, सेनेटाईजर का उपयोग करने, मास्क का उपयोग करने एवं साथ ही प्रथम एवं द्वितीय वैक्सीन लगवाने के लिऐ प्रेरित किया। कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जागरूकता रैली विद्यालय कि प्राचार्या डॉ. भावना तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मधु मिश्रा, शोभा परौहा, सोनिया भारती एवं अविनाश प्रकाश राव द्वारा निकाला गया एवं सड़क मे बिना मास्क लगाये लोगो को रोककर मास्क देकर हमेषा मास्क लगाने की सलाह दी। साथ ही इस संदर्भ में नारे लगाये गये।