बहगड प्रीमियर लीग संस्करण- 7 का भव्य शुभारंभ

0

शहडोल। सिंह स्पोटिंग क्रिकेट क्लब बहगड के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय ऋषभ प्रताप सिंह स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ दिनांक 15 दिसंबर से किया जाएगा|टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश की नामी टीमें हिस्सा लेंगी| टूर्नामेंट में विजेता राशि ₹51000 व ट्राफी एवं उपविजेता राशि 31000 व ट्रॉफी रखी गई है| मैन ऑफ द सीरीज 7100 रुपए व ट्राफी एवं फाइनल में मैन ऑफ द मैच 5100व ट्रॉफी रखी गई है |टूर्नामेंट का शुभारंभ श्रीमती मनीषा सिंह (विधायक जैतपुर )एवं श्री जय सिंह मरावी (विधायक जयसिंहनगर) के मुख्य आतिथ्य में होगा| विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री ललन सिंह (अध्यक्ष जनपद पंचायत बुढार) श्रीमती उमा धुर्वे (जिला जनपद सदस्य)एवं श्रीमती गीता बाई (जनपद सदस्य बुढ़ार)मौजूद रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed