प्रतिबंध के बाद भी आखिर धनपुरी बुढार मार्ग पर क्यों दौड़ रहे कोयले से भरे वाहन
लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, प्रतिबंध की मांग
(सन्तोष शर्मा)
धनपुरी । खदानों से कोयला लेकर आवागमन करने वाले वाहनों के लिए प्रबंधन के द्वारा बायपास सड़क का निर्माण कराया गया है लेकिन इसके बाद भी जिस तरह से मुख्य मार्गो से होकर कोयले से भरे वाहन नियमों को दरकिनार कर दौड़ रहे हैं उसे लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं।
वर्तमान में अगर देखा जाए तो धनपुरी बुढ़ार मार्ग से पूरे दिन रात कई ट्रक कोयला भरकर दौड़ रहे हैं जबकि नियमों के अनुसार इन मार्गों से इनके निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ लेकिन इसके बाद भी नियमों को दरकिनार कर यह वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ते हैं जिस कारण से इस मामले को लेकर लोगों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है पूर्व में कोयले से भर कर चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कई आंदोलन भी हो चुके थे जिसके बाद प्रबंधन के द्वारा बायपास सड़क का निर्माण कराया गया ताकि कोयले से भरे वाहन मुख्य मार्गो से होकर न गुजरे लेकिन धनपुरी नगर के मुख्य मार्गो में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है पूरे दिन कोयले से भरे हुए ट्रक इन्हीं मार्ग से होकर जाते हैं जिस कारण से कोयले के छोटे-छोटे टुकड़े सड़कों पर ही गिरते रहते हैं जो कि बाद में कोल् डस्ट का रूप ले लेते हैं और इस कारण से सड़क किनारे निवास करने वाले लोग एवं दुकानदार दोनों ही परेशान होते हैं।
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो वैसे भी यह मार्ग काफी सकरा है ऐसे में बड़े वाहनों के आवागमन से दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है सवाल यह भी उठता है कि जब कोयले से भरे वाहनों के लिए बायपास सड़क का निर्माण कराया गया है तो फिर मुख्य मार्गो से होकर यह वाहन कैसे आवागमन कर रहे हैं बताया जाता है कि मुख्य मार्ग से जाने पर दूरी कम पड़ती है यही कारण है कि अधिकांश ट्रक चालक बाईपास सड़क की जगह मुख्य मार्ग से ही कुकर गुजरते हैं लोगों का कहना है कि जिस तरह से नियमों को दरकिनार कर यह वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं उस पर प्रशासन की चुप्पी समझ के परे हैं।