बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस विधायक की धमकी पर सौंपा ज्ञापन

देशद्रोह का मुकदमा चलने की मांग
शहडोल। काग्रेंस विधायक बाबूलान जंडेल सिंह द्वारा भारतीय संविधान जलाने की धमकी देने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बहुजन समाज पार्टी ने अपने ज्ञापन में कंाग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेले सिंह के विरूद्ध देश का मुकदमा पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार किया जावे, कांगे्रस विधायक बाबूलाल जंडेल सिंह को विधानसभा सदस्य से बर्खास्त करने की मांग करती है, कांग्रेस द्वारा गरीबों अनुसूचित जाति एवं पिछडा़ वर्ग समाज की रक्षार्थ एवं मौलिक अधिकारों के लिए भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर जी द्वारा बनाए गए भरतीय संविधान का अपमान किया है। इसलिए कांग्रेस के विरूद्ध गम्भीर अपराधिक धाराओं में अपराध दर्ज किया जावे। कांग्रेस द्वारा देश के सभी नागरिकों का अपमान किया है। जिस कारण कांग्रेस द्वारा पवित्र भारतीय संविधान को खत्म कराने की साजिश करने वालोंं के विरूद्ध देश द्रोह का मामला चलाए जाने की बहुजन समाज पार्टी मांग करती है इन चार बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा।
बहुजन समाज पार्टी ज्ञापन प्रेषित कर मांग करती है कि साजिश करने व धमकी देने वालें कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल सिंह एवं कांग्रेसियों पर देश द्रोह का मुकदमा चलाया जाए। ज्ञापन सौंपते समय दोमोदर, रंगलाल चौधरी, राकेश चौधरी, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, रामप्रसाद चौधरी मौजूद रहे।