कोविड बाल सेवा एवं अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत हितग्राहियों को किया लाभान्वित

अन्नोउत्सव कार्यक्रम के तहत पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित
शहडोल। स्थानीय मानस भवन में गुरूवार को जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से कोविड बाल सेवा योजना के नवीन प्रकरणए स्वीकृत, राशि वितरण तथा कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना में नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसे स्थानीय मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हितग्राहियों एवं अन्य लोंगों ने सुना। कार्यक्रम में अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत अमित नापित पिता स्व.भाइया लाल नापित ग्राम खड्डीकला को वनरक्षक के पद पर दक्षिण वन मंडल शहडोल में नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। इसी तरह कोविड बाल सेवा योजना के तहत प्रतीक स्वरूप 10 लोंगो को पात्रता पर्ची का वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम में 10 लोंगो को प्रतीक स्वरूप नि:शुल्क राशन वितरण एवं पात्रता पर्ची का भी वितरण अतिथियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रदेश सरकार आबादी भूमि के कब्जाधारियों को अभिलेख प्रदाय कर उन्हें भू-अधिकार पत्र दिये जा रहे है। इसके साथ ही कोविड-19 में मृतकों के बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति, नि:शुल्क राशन आदि की योजना बनाकर उन्हें सहारा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जनहितैषी योजनाएं संचालित कर गरीबों की सहारा बन रही है।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश टाण्डेकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रदीप मोंगरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, सूर्यकांत निराला, संजीव प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में हितग्राही उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय ने किया।