कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई है जिसमें (लूना) बाइक में सवार युवक को गंभीर चोट आई है। अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। लूना बाइक में 2 लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आने से घायल अवस्था पर वह सड़क पर ही पड़ा है। स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट कर भाग रही कार को रोककर खड़ा करवा लिया है। लोगो ने खबर पुलिस को दे दी है, तो वहीं थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार बताया है कि घटना की सूचना टेलीफोन के माध्यम से प्राप्त हुई है सूचना लगते ही मौके पर टीम रवाना हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर कार चालक पर कार्यवाही की जाएगी। कार क्रमांक एमपी 18 सी 8050 जिसमें 2 लोग सवार थे ग्रामीणों ने कार सवार लोगों को रोककर वाहन को खड़ा करवाया।