कालरी स्कूल में जैव विविधता पर अधारित क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उमरिया। स्कूल शिक्षा विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जैव विविधता पर अधारित क्विज प्रतियोगिता कालरी उमावि मे संपन्न हुई। क्विज प्रतियोगिता में 46 विद्यालयों की 46 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन-तीन सदस्य थे। क्विज कार्यक्रम का अगला चरण राज्य स्तर पर आयोजित होगा, जिसमें प्रतियोगिता मेंं प्रथम स्थान पर रही टीम को जिले का प्रतिनिधित्व करनें का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में स्थान रखने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, डीएफओ मोहिद सूद, नोडल अधिकारी आर. एन. द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।
इन्हें किया सम्मानित
इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय उमावि निपनिया के शनि यादव, मधु सिंह, राजनंदिनी सिंह, द्वितीय स्थान रखने वाले शासकीय सज्जन उमावि के राहुल साहू, विवेक कुमार साहू, अजय साहू तथा तृतीय स्थान रखने वोल अशासकीय आरसी स्कूल के नीति तिवारी, मयंक मिश्रा एवं ओम खण्डेलवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही तीन गु्रपों में प्रथम स्थान वाले को तीन हजार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गु्रप को 1500 रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया।