विजयराघवगढ़ में भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क जारी, नुक्कड सभाओं को किया संबोधित

0

विजयराघवगढ़ में भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क जारी, नुक्कड सभाओं को किया संबोधित


कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय पाठक द्वारा जनसम्पर्क के दौरान विजयराघवगढ़ के अनेकों वार्डों एवं ग्राम बनिगवा, जटवारा,संगवारा,सकरी, हरदुआकला, देवराकला, जिजनौडी, राखी पुरैनी, गौरहा ग्रामों में नुक्कड सभाओं को संबोधित किया और जनता से भाजपा सरकार एवं स्वयं के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के आधार पर आशीर्वाद देते हुए समर्थन मांगा।
उन्होंने सभी जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 17 नवम्बर को होने जा रहे मतदान आशीर्वाद प्रदान करते हुए वोट करने की अपील की।उन्होंने कहा की राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम है और क्षेत्र के साथ जनता के विकास सेवा के लिए लगातार काम कर रहा हूं। हमारी पार्टी ने महिलाओं, गरीब मजदूर, किसान, लाडली बहनों और युवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया गया है। इस घोषणा पत्र के आधार पर जनता की जन समस्याओं और विकास को आगे बढऩे का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वोट आपका और विकास हमारा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed