डॉक्टर बनकर इलाज कर रहा था भाजपा नेता, ग्रामीण की मौत, मामला कायम

0


(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के गोहपारू के पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर बनकर ग्रामीण का इलाज कर रहे थे, नेतागिरी के साथ मेडिकल दुकान चलाने वाले गजेन्द्र चतुर्वेदी नामक खन्नौधी के तथाकथित नेता के द्वारा दी गई गलत दवाई और लगाये गये इंजेक्शन से ग्रामीण की मौत हो गई। स्थानीय स्तर पर पहले मैनेजमेंट का खेल चला, लेकिन पुलिस अधीक्षक के पास जानकारी पहुंचने के बाद अपराध कायम किया गया, संभवत: आज तथाकथित आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा जा सकता है।
यह है एफआईआर का मजनून
जिले के गोहपारू थाना के प्रभारी ने बताया कि 06 अक्टूबर को मर्ग क्रमांक 70/21 धारा 174 जा.फौ. मृतक सेवराम पिता स्व. बाबूलाल पनिका उम्र 42 वर्ष साकिन लपरी थाना सीधी की जांच उपनिरीक्षक बिजेन्द्र मार्को द्वारा किया गया, जांच के दौरान मृतक की पत्नी गंगोत्री पनिका ,सुरेश पनिका ,छोटेलाल पनिका एवं आशादीन चौधरी मो.रहूब ,जयकान्त मौर्य ने बताया कि कुमार मेडिकल के संचालक गजेन्द्र चतुर्वेदी पिता रामकुमार चतुर्वेदी उम्र 50 साल निवासी सरसी थाना गोहपारू के द्वारा मृतक सेवाराम पनिका का 18 सितम्बर एवं 23 सितम्बर को इलाज करना एवं भर्ती करके इंजेक्शन लगाने से मृत्यु हो गई, पीएम रिपोर्ट आने पर मृतक की पत्नी गंगोत्री द्वारा गजेन्द्र चतुर्वेदी के हाथ की लिखी एक पर्ची पेश किया गया है । जांच के दौरान गजेन्द्र चतुर्वेदी से पूछताछ की गई, जो इलाज करने की डिग्री न होना बताया सम्पूर्ण जांच पर मेडिकल स्टोर संचालक व्दारा गैर इरादतन हत्या का अपराध घटित करना पाया गया, धारा 304 ता.हि.एवं 24 म.प्र.आयुविज्र्ञान परिषद अधि. का अपराध घटित होना पाये जाने से कायम कर विवेचना में लिया गया नकल मर्ग इंटीमेशन जैल है ।
सूचनाकर्ता कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक विश्वनाथ तिवारी थाना सीधी का थाना गोहपारु उपस्थित आकर थाना सीधी के धारा 174 जा.फौ. के मृतक सेवराम पनिका पिता स्व. बाबूलाल पनिक उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम लपरी थाना सीधी की मर्ग डायरी असल नम्बर पर कायमी हेतु पेश किया, मर्ग इन्टीमेशन की नकल अक्षरश: जैल है, मर्ग इन्टीमेशन थाना सीधी धारा 174 जाफौ नाम पता सूचनाकर्ता का स0उ0नि0 विश्वनाथ तिवारी थाना सीधी तर्फे रामचरन पनिका पिता गनेशी पनिका उम्र 45 वर्ष निवासी लपरी थाना सीधी समय घटना 24 सितम्बर की सुबह 4.00 बजे तक घटना स्थल ग्राम खन्नौधी चुतर्वेदी डाक्टर का क्लीनिक समय कायमी 24 सितम्बर के 13:50 बजे नाम पता मृतक सेवाराम पनिका पिता स्व. बाबूलाल पनिका उम्र 42 वर्ष निवासी लपरी थाना सीधी सबब मौत उपचार के दौरान जांचकर्ता का सउनि विश्वनाथ तिवारी थाना सीधी विवरण सूचनाकर्ता रामचरन पनिका पिता गनेशी पनिका उम्र 45 वर्ष निवासी लपरी थाना सीधी का रहने वाला हूं, खेती किसानी का काम करता हूं मेरे ही गांव के रिस्ते का सेवाराम चचेरा भाई है जो मेरे गांव के लड़के मुझे खबर किए की सेवाराम पनिका का तबियत ज्यादा खराब है तब मै खाना पीना लेकर ग्राम खन्नौधी के चतुर्वेदी डाक्टर साहब के क्लिनिक पहुचा जो दो दिन पूर्व भी दवा कराया था, 18 सितम्बर को सेवाराम पनिका चतुर्वेदी डाक्टर साहब के यहां इन्जेक्सन बाये तरफ कमर मे लगवाया था उसके बाद से बाये पैर मे काफी सूजन था दिनांक 23 सितम्बर को शाम 4-5 बजे के बीच सेवाराम के पैर मे तकलीफ ज्यादा बढऩे से डाक्टर चतुर्वेदी से बात किया तो चतुर्वेदी डाक्टर साहब अपने क्लिनीक मे बुलाये थे तब सेवाराम पनिका अपनी पत्नी के साथ खन्नौधी चतुर्वेदी डाक्टर के यहां गये थे जो डाक्टर साहब ने भर्ती कर इलाज कर रहे थे । जो 24 सितम्बर को सुबह 4 बजे सेवाराम पनिका की मृत्यु हो गई । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाय। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन 0/21 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच मे लिया गया । हस्ताक्षर अपठनीय सूचनाकर्ता , हस्ताक्षर कायामी कर्ता मर्ग इन्टीमेशन से थाना गोहपारु मे असल नम्बर पर धारा 174 जाफौ कायम कर जांच मे लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed