भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं नें राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का किया पुतला दहन

0

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं नें राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का किया पुतला दहन


कटनी ॥ संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली तिराहे पर विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया। भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी सहित कांग्रेस पार्टी कें खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जानकारी अनुसार टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी।जिसका वीडियो राहुल गांधी मोबाइल फोन से बना रहे थे। संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। प्रदर्शन कें दौरान भाजपा नेताओं नें कहा कि कल्याण बनर्जी नें न सिर्फ उपराष्ट्रपति का. बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। इसी को लेकर भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाना तिराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और विपक्षी सांसदों के पुतले जलाए। प्रदर्शन कें दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों समेत महिला मोर्चा, युवा मोर्चों की उपस्थिति रही ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *