एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
36 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह, रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए प्रमाण पत्र
———–
अनूपपुर। जरूरतमंदों को सहज और सरल तरीके से रक्त उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर द्वारा जनमानस को जन जागरूकता का संदेश देते हुए अधिक से अधिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 36 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। रक्तदान से 36 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया शिविर में एचडीएफसी तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में सहभागिता की गई। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अनुस्वार अधिकारी डॉ एस सी राय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, एचडीएफसी शाखा संचालन प्रबंधक व अन्य स्टाफ एवं जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन श्री भाई लाल पटेल व रक्तदान यूनिट के स्टाफ का सहयोग उल्लेखनीय था।