श्याम बहादुर नम्र की स्मृति में उर्दू अकादमी का आयोजन

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
अनूपपुर। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 3 जनवरी को प्रख्यात साहित्यकार श्याम बहादुर नम्र की पुण्यतिथि पर स्मृति प्रसंग, विमर्श और रचनापाठ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल चेतनानगर, अनूपपुर में होगा।
कार्यक्रम अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों का संयुक्त आयोजन है। समन्वयक दीपक अग्रवाल ने बताया कि निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के मार्गदर्शन में हो रहे इस आयोजन में वरिष्ठ रचनाकार और कवि भाग लेंगे। मुख्य वक्ता शहडोल के समाजसेवी राम अवतार गुप्ता और उमरिया के साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी रहेंगे। कटनी से वरिष्ठ शायर सतीश आनंद विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे।
शहडोल से डॉ. परमानन्द तिवारी, मो. क़ासिम इलाहाबादी, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी और राजिंदर सिंह ‘राज’ शामिल होंगे। उमरिया से डॉ. रामनिहोर तिवारी, मो. नसीर अंसारी ‘नाज़ुक’ और रंजना गौतम अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। अनूपपुर से गिरीश पटेल, पवन छिब्बर, डॉ. नीरज श्रीवास्तव और आकांक्षा शुक्ला समेत अन्य कवि भाग लेंगे।
दीपक अग्रवाल ने सभी साहित्य प्रेमियों, शिक्षकों और नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।