शासकीय हाई स्कूल मुण्डा में लाखों के सामान चोरी

शासकीय हाई स्कूल मुण्डा में लाखों के सामान चोरी
वेंकटनगर (परीक्षित सिंह)। जैतहरी थाना के पुलिस चौकी वेंकटनगर अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मुण्डा में 13 जनवरी सोमवार की रात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर लाखो रुपए के सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब स्कूल का भृत्य विद्यालय खोलने आया तो ताला टूटा देखा, जिसकी सूचना विद्यालय के प्राचार्य को दी।
यह सामान हुआ चोरी
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सन्तराम प्रजापति ने शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार मंगलवार की रात विद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने विद्यालय के सामान को चोरी किया जिसमें एक कंप्यूटर्स सेट, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक मशीन, एम्पलीफायर व माइक सेट, इंडक्शन, सीलिंग फैन 5 नग, एक टेबलेट, लेमिनेत्र मशीन बिजली, फिटिंग के सामान व इसके अलावा और कई सामान है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख के ऊपर है।
पुलिस जुटी जांच में
विद्यालय में चोरी की शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी वेंकटनगर अमरलाल यादव अपने स्टाफ जागेश्वर प्रधान विजय टाटू, सोनू पर्ते के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है। जिसके बाद डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाकर जांच कर रही है।