गांवो में स्वेच्छिक कफ्र्यू के लिए मुनादी से ला रहे जागरूकता

शहडोल। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर सार्थक प्रयास करने में जुटा है, जिले के नगरीय क्षेत्र में बीते सप्ताह से लॉकडाउन किया गया है, बावजूद इसके संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। नवागत कमिश्नर राजीव शर्मा ने संभाग के तीनों जिलों के मुख्य जिला पंचायत अधिकारी सहित जनपदों में बैठे सीईओ को ग्राम स्तर पर कोरोना की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किये हैं। जिसके बाद गुरूवार से जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की गाइड लाईन का पालन और ग्रामीणों को स्वफूर्त लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित कर संक्रमण को रोकने के लिए मुनादी करवाई जा रही है।
स्वेक्षिक जनता कफ्र्यू
जिले के बुढ़ार जनपद अंतर्गत सकरा, रसमोहनी, बिरूहली, पकरिया ,जैतपुर सहित दर्जनों ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहनों पर माइक के द्वारा, परम्परागत मुनादी और नुक्कड़ों के माध्यम से कोरोना संक्रमण के दुष्परिणाम बताये जा रहे हैं और जनता को स्वेक्षिक कफ्र्यू लगाने की अपील की जा रही है।
पंचायतें-संगठन ले रहे निर्णय
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर संभागायुक्त राजीव शर्मा द्वारा की गई पहल के पहले ही दिन सार्थक नतीजे आ रहे है, जिले की विभिन्न पंचायतों में स्वफूर्त लॉकडाउन के घंटे निर्धारित किये जा रहे हैं, यही नहीं विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठन भी पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर स्वेक्षिक जनता कफ्र्यू लगाने व कोरोना की गाइड लाईन का पालन करने के लिए एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं।