नहीं रहे सीए एल एन अग्रवाल,शहर में शोक की लहर

शहडोल ।शहर के जाने-माने वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट एलएन अग्रवाल का निधन आज रायपुर के एक चिकित्सालय में सुबह 10:00 बजे हो गया है। बताया जा रहा है कि श्री अग्रवाल विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे जहां उन्हें शहर के श्री राम अस्पताल , बिलासपुर की अपोलो अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज के बाद रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांसे ली उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं जहां उनके सुपुत्र सीए कमलेश अग्रवाल सहित अन्य परिवारिक व इष्ट मित्रों ने इनके निधन की खबर सुनते ही ग़मगीन हो गए हैं जहां इनका अंतिम संस्कार 9 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे बुढ़ार चौक के शांति धाम में किया जाएगा।