ऑनलाइन भी नामांकन जमा कर सकेंगे जनपद व जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी ओलिन एप्लीकेशन के माध्यम से नाम निर्देशन की दी गई है सुविधा
ऑनलाइन भी नामांकन जमा कर सकेंगे जनपद व जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी
ओलिन एप्लीकेशन के माध्यम से नाम निर्देशन की दी गई है सुविधा
कटनी ॥ राज्य आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्थानीय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रथम व द्वितीय चरण के निर्वाचन की प्रक्रिया 13 दिसंबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के साथ प्रारंभ हो जाएगी। जिसके लिए जिला व जनपद स्तर पर नाम निर्देशन पत्र जमा करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्य पद के अभ्यर्थी ऑनलाइन भी फार्म जमा कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जिला व जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नाम निर्देशन ओलिन एप्लीकेशन के माध्यम से भरने की सुविधा प्रदान की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा अनिवार्य नहीं है और अभ्यर्थी स्वेच्छा से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ऑनलाइन नाम निर्देशन भरते समय यह चीजें रहें पास
ओलिन के माध्यम से ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरते समय अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसके अलावा चल-अचल संपत्ति का विवरण, आपराधिक प्रकरणों के संबंध में अभ्यर्थी का शपथ पत्र, अभ्यर्थी व प्रस्तावक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने संबंधित जानकारी( ग्राम पंचायत एवं खंड का नाम, वार्ड क्रमांक और मतदाता सूची का क्रमांक), प्रतिभूति निक्षेव राशि जमा करने की रसीद भी साथ होना अनिवार्य है।