कोविड के 7 करोड़ डोज पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहडोल। प्रदेश में कोविड के 7 करोड़ प्रथम डोज एवं 2 करोड़ द्वितीय डोज लगाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, यह प्रदेश के लिए ऐतिहासिक एव गौरवपूर्ण क्षण है यह आप सभी के समर्पण, सहयोग एवं सहभागिता से संभव हो सका है, आप लोगों के भ्रम,भ्रांतियों को दूर करते हुए जो यह उत्कृष्ट कार्य किया है जिससे देश में प्रदेश अग्रणी स्थान पर सुशोभित है, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सम्बोंधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि, इस सफलता में सभी जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्था, क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, सामाजिक संगठन, धर्मगुरू, मीडिया के लोगों, जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर के साथ-साथ जिले के राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग,पंचायत विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ का सहयोग एवं समर्पण से संभव हो सका है। सभी के भागीरथी प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना महामारी से दोनों टीके ही पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेंगे, साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर तथा साबुन से हाथ धोना दैनिक दिनचर्या में सभी को शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि, 31 दिसम्बर तक प्रदेश में सभी 18 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड का दोनों टीका लगाने के लिए एक बार पुन: सबको पूर्व की भॉति तैयार होना होगा सभी मिलकर ऐसा प्रयास करें की 31 दिसम्बर तक सभी को टीका के दोनों डोज लग सकें।
आज स्थानीय एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन को कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे एवं जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहें।