मुख्यमंत्री 14 को करेंगे सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन बोट क्लब, इको हट्स और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं पर्यटकों को देंगी खास अनुभव

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
शहडोल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। बाणसागर डैम के बैकवाटर पर विकसित यह रिसॉर्ट शहडोल क्षेत्र को पर्यटन के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। यह प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के निकट स्थित है, जहां पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आधुनिक सुविधाओं का आनंद मिलेगा।

इको सर्किट परियोजना के तहत बने इस रिसॉर्ट को क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटकों के मनोरंजन और ठहरने के लिए यहां अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं।

बोट क्लब और वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच:

रिसॉर्ट में तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जहां पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक अनुभव ले सकेंगे।

ठहरने के लिए इको हट्स:

प्राकृतिक सुंदरता के बीच ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार की गई हैं। यहां पर्यटक शांत वातावरण में आराम कर सकेंगे।

खाने-पीने की व्यवस्था:

पर्यटकों के लिए आकर्षक रेस्टोरेंट भी बनाया गया है, जहां उन्हें स्थानीय और विविध प्रकार के व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।

कॉर्पोरेट सुविधाएं:

रिसॉर्ट में प्रकृति के बीच आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम की व्यवस्था भी है, जो कॉर्पोरेट आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थल होगा।

मनोरंजन और सेहत:

पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए यहां जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया भी बनाया गया है।

14 दिसंबर के उद्घाटन के बाद शहडोल और आसपास का क्षेत्र देशभर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनकर उभरे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed