आंगनबाडिय़ों में कराया गया बाल भोज

उमरिया। कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा चलाये जा रहे संवेदना अभियान अंतर्गत परियोजना उमरिया 02 में परियोजना अधिकारी सुनेंद्र सदाफल के निर्देशन में बाल भोज का आयोजन कराया गया। समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थापित पोषण मटके में ग्रामीण जनों द्वारा दान में दी जा रही सामग्री आनाज, फल और सब्जियां आदि को एकत्रित कर समस्त कुपोषित बच्चों सहित अन्य बच्चों को एकत्रित कर बाल भोज कराया जा रहा है। कमिश्नर द्वारा चलाये जा रहे संवेदना अभियान में आम जन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी बढ़-चढ़ के भागीदारी निभाई जा रही है।