प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में कलेक्टर ने किया पौधरोपण

शहडोल। दीपावली पर्व के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल के उद्यान में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान कलेक्टर ने माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों के परिपालनार्थ पर्यावरण जन एवं जन जागरण के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण द्वारा किए जा रहे विविध कार्यक्रम की सराहना की तथा पटाखों का कम उपयोग करने की सलाह।
कलेक्टर को अवगत कराया गया कि दिवाली पर्व के अवसर पर क्षेत्र अंतर्गत सभी जिलों में ध्वनि मॉनिटरिंग एवं वायु मॉनिटरिंग की जाती हैं, जिसकी रिपोर्ट पीसीबी को दी जाती है। वेट लैब में औद्योगिक वेस्ट वाटर, मिनरल वाटर अन्य पानी एवं गीले तरल पदार्थों में उपलब्ध प्रदूषण की जांच की जाती है, इसी प्रकार ड्राई लैब में वातावरण में उपलब्ध धूल के कण व गैसों की उपलब्धता का परीक्षण किया जाता है । इसी प्रकार नेशनल एयर मॉनिटरिंग प्रोग्राम द्वारा जिले में एयर प्रदूषण की सतत मॉनिटरिंग की जाती है तथा सीएएक्यूएमएस सिस्टम द्वारा लगातार गैसों की उपलब्धता और प्रदूषण की स्थिति की मॉनिटरिंग की जाती है। क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने बताया कि एयर मॉनिटरिंग प्रोग्राम के अंतर्गत जिले में दो स्टेशन बनाए गए हैं, एक स्टेशन क्षेत्रीय कार्यालय में तथा दूसरा पुराने ट्रैफिक कार्यालय के ऊपर बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा, डॉ. ए.के.दुर्ब, वैज्ञानिक, कनिष्ठ वैज्ञानिक गणेश बैगा, बी.एम.पटेल, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।