कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के परिजनों से किया गृह भेंट

0

ग्राम आखेटपुर में कुपोषित बच्चों को एनआरसी में

भर्ती करवाने दी समझाइश

शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य गुरूवार को जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम आखेटपुर का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम आखेटपुर के कुपोषित बच्ची दयावती पिता गणेश चर्मकार, सावित्री पटेल पिता राम लाल पटेल एवं प्रभा बसोर पिता भगवानदास बसोर के परिजनों से घर जाकर गृह भेंट किया। कलेक्टर ने बच्चियों के पोषण आहार, स्वास्थ्य इत्यादि की जानकारी प्राप्त की तथा कुपोषित बच्चों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य हेतु एनआरसी में भर्ती कराने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को आवश्यक रूप से एनआरसी में भर्ती कराएं तथा उन्हें कुपोषण मुक्त करें। एनआरसी में भर्ती कराने से बच्चों को पोषण आहार तथा उनके स्वास्थ्य में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। कलेक्टर की बात सुनते ही कुपोषित बच्चों के परिजनों ने कलेक्टर को आश्वासन दिया कि वह गुरुवार को ही अपने बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएंगे तथा अपने बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाएंगे।
इस दौरान कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के परिजनों को कुपोषण से बचाने हेतु घर में ही हरी सब्जियों का प्रयोग करने, सफाई अपनाने, लोहे की कढ़ाई में सब्जी पकाकर खाने तथा अन्य बातों की समझाइश दी। इस दौरान कलेक्टर ने बच्ची की माताओं से भी चर्चा की तथा उनसे जानकारी ली कि बच्चों को क्या खिलाती हैं तथा खुद भी क्या पोषण आहार करती हैं। कलेक्टर ने पोषण सभी को पोषण किट का वितरण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी सुश्री ज्योति परस्ते, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed