अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु की गईं कॉम्बिंग गश्त
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241215-WA0062.jpg)
अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु की गईं कॉम्बिंग गश्त
कटनी।। शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु 14-15 दिसंबर की दरमियानी रात से सुबह तक जिला के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। 53 से ज्यादा वांरटों को कराया गया तामील , इनमें से 19 फरार स्थायी वारंट , 34 गिरफतारी वारंट, एवम जमानती वारंट एवं समंस तामील किये कॉम्बिंग गस्त के दौरान जिले में 51 से अधिक गुंडा बदमाशों को चेक किया एवं 62 से अधिक निगरानी बदमाशों को चेक कर उनकी जीवन यापन के तौर तरीकों को जाना। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस ने कम्बिंग गस्त के दौरान कुल 40 आरोपियों के विरुद्ध 40 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 7 प्रकरण कायम किये गये अलग- अलग स्थानों पर 4 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।परिशांति कायम रखने हेतु 84 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी। परिशांति कायम रखने हेतु 11 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। रात्रि गश्त के दौरान कुल 20 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने पैदल व मोबाइल वाहन से भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य चौराहों, बाजार, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की चेकिंग की। इसके साथ ही होटल, ढाबों, लॉज, विवाह घरों को भी अवैधानिक गतिविधि की दृष्टि से चैक किया गया।