कांग्रेस ने मुद्दों को लेकर बुढार में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

0

बुढार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान ब्लॉक कांग्रेस ने किसानो की आर्थिक परेशानियां, बिजली बिलों में वेतहाशा वृद्धि, महिलाओं और बालिकाओं से दुराचार अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर प्रदर्शन दिया व रैली निकालकर बुढार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष और दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारी किसान और आमजन विरोधी है इतना ही नहीं आरोप लगाते हुए यह भी कह यह दोनों सरकारी उद्योगपतियों के इशारे पर चलती है देश के युवाओं के लिए कोई योजना नहीं बना रही देश में बेरोज़गारी लगातार बड़ती जा रही है कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप धरना समाप्त किया ।

ब्लाक कांग्रेस ने राज्यपाल के ना सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश की सत्तारुडी भाजपा सरकार ,घोटाले भ्रष्टाचार जन विरोधी, किसान विरोधी, अल्पसंख्यकों पर हो रहा है अत्याचार आदि मुद्दों पर निष्क्रिय रही है। पूरे प्रदेश में त्राहि—त्राहि की स्थिति बनी हुई है।
साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं से दुराचार,की घटनाएं प्रत्येक जिले में बढ़ रही है। अनुसिचित जाति , अनुसूचित जन जाति एवं अल्पसंख्यकों पर पुलिस बर्बरता पूर्ण तरीक़े से मारपीट कर रही है। इन वर्गों को न्याय दिलाए जाना तो दूर उन पर ही झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर लोगों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है। इसके अलावा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से किसनों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए और उनकी फसलों को बड़ी दरों पर खरीदे जाने का अनुरोध किया है।


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल के नेतृत्व में बुढार, धनपुरी, अमलाई, ओरिएंट पेपर मिल आदि क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेसियों ने बुढार के नेहरू चौक पर पहले धरना दिया और यहां से रैली निकालते हुए वह तहसील पहुंचे।

इस दौरान बुढार नगर के दर्जनों कांग्रेसी जिसमें शरद गुप्ता, पवन सोनी,सौरभ मनु सिंह के अलावा धनपुरी नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल,उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष सिंह, नौशरमा खान,मंडलम अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, मोहम्मद इकराम,पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजाद, एस पी सिंह,शानुल्ला खान, बुढार नगर परिषद के पार्षद यश पाठक, धनपुरी नगर पालिका के पार्षद आनंद मोहन जायसवाल सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *