डॉ के के ध्रुव को पुनः मरवाही विधानसभा का प्रत्याशी बनाया कांग्रेस ने जताया भरोसा।

गौरेला – बहुप्रतीक्षित कांग्रेस के छत्तीसगढ़ विधानसभा की प्रत्याशीयों की दूसरी लिस्ट आज शाम को जारी कर दी गई है।
जिसमें मरवाही विधानसभा से वर्तमान विधायक डॉ के के ध्रुव को पार्टी ने भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है।
गौरतलब है कि हाईप्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र मरवाही में सन् 2020 में हुए उपचुनाव में सरकारी नौकरी छोड़ पेशे से डॉक्टर बीएमओ रहे डॉ ध्रुव ने डाक्टरी पद से इस्तीफा दिया था और मरवाही विधानसभा में 86000 वोटों से जबरदस्त जीत हासिल की थी।
कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने डॉ के के ध्रुव की सरलता, लगनशीलता और आमजनों के बीच गहरी पैठ की वजह से भरोसा जताते हुए कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है।
इनको टिकट मिलने की खुशी में समूचे मरवाही, पेंड्रा, गौरेला क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़कर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।