लोकल ट्रेनो के संचालन व एमएसटी सुविधा शुरू करने कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
शहडोल। प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव शेख आबिद के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में लोकल ट्रेनो के संचालन शुरू करने के लिए सांसद हिमाद्री सिंह के निवास पहुँच कर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांग रखी गई। शेख आबिद ने बताया कि हमारे क्षेत्र में दो वर्षो से लोकल ट्रेनो का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनो का संचालन शुरू हो चुका है, लंबी दूरी कि ट्रेनो में आने के लिए हमारे माध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के लोगों को छह गुना तक से अधिक किराया देना पड़ रहा है, वहीं एमएसटी सुविधा बंद होने कि वजह से हमारे छात्र, कर्मचारी, व्यापारी पर भी अत्याधिक बोझ पड़ रहा है। लोकल ट्रेन शुरू हो जाने एवं एमएसटी सुविधा शुरू हो जाने से किराया कम देना पड़ेगा, लेकिन ना जाने क्यो रेल विभाग लंबी दूरी की ट्रेन तो चला रहा है पर लोकल ट्रेनो को प्राथमिकता नहीं दे रहा है। क्या कोरोना कम दूरी की ट्रेनो, लोकल ट्रेनो के संचालन से ही होगा, लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं हो सकता। ज्ञापन में कटनी-चिरमिरी, चंदिया-चिरिमिरी, रीवा-चिरिमिरी, शहडोल-अम्बिकापुर मेमो जो वर्तमान में संचालित है, उसे वापसी में अनूपपुर कि जगह शहडोल तक लाया जाए।, एमएसटी सुविधा फिर से शुरू कि जाए और हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ षड्यन्त्र बंद किया जाए। ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से शेख आबिद, सबी खान बंटी, आशुतोष शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, आदित्य सिंह, सुहैल खान, रिषभ वर्मा, राज रौतेल, अर्पित सेन, अजय सनपाल, सिद्धार्थ गोले, शनि, आशिष, साहिद अली, सिन्टु सेन, शेषमणी सोंधिया मौजूद हुए।