कांग्रेसियों ने मनाई गाँधी और शास्त्री की जयंती

बुढ़ार। मंडलम नगर कांग्रेस बुढ़ार के तत्वधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं जय किसान जय जवान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन बुढ़ार ह्रदय स्थल सिनेमा रोड पाकर के नीचे स्वत्रंत्रता सेनानी स्व बड़का जी के निवास के सामने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की छाया चित्र में माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। जिन्होंने अपना अमूल्य समय दिया उनका पवन सोनी मंडलम नगर कांग्रेस अध्यक्ष बुढ़ार द्वारा आभार प्रकट किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित प.रोहणी प्रसाद, प्रेम सिंघानिया पवन चमड़िया, शरद गुप्ता दादा प्रवीण सिंह वरिष्ट पत्रकार मोहन नामदेव दिनेश गुप्ता, दादा पुष्पराज सिंह , भानू दीक्षित , पूर्व पार्षद मनोज जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रतन सोनी मो.सनाउल्ला, सौरभ सिंह मनू , नेता प्रतिपक्ष मो.शाहिद खान चीनी , बुढ़ार सेक्टर प्रभारी सौरभ जैन जी मो.इस्तियाक अभिषेक जैन(अब्बू) रविकांत शर्मा , एड लालमन चौधरी , गंगाधार चौधरी, गोपाल नामदेव , दिनेश चौधरी मण्डलम नगर कांग्रेस बुढ़ार आप सब कांग्रेस जनो का आभार व्यक्त करती हैं ।