दहशत फैलाने और पुराने विवाद को लेकर अपराधियों ने नाबालिग के साथ की चाकूबाजी, चलाई गोली
दहशत फैलाने और पुराने विवाद को लेकर अपराधियों ने नाबालिग के साथ की चाकूबाजी, चलाई गोली
कटनी ॥ अपराधियों ने रंगनाथ थाना क्षेत्र के आर्डिनेंस फैक्ट्री के पास शनिवार शाम दहशत फैलाने लडाई झगड़े की पुरानी मामूली बात पर आरोपियों नें आर्डिनेंस फैक्ट्री में 16 वर्षीय नाबालिग रास्ते से उठा ले जाकर नाबालिग के साथ मारपीट कर चाकुओं से हमला किया और गोली चलाने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार रंगनाथ थाना क्षेत्र के भारत चौक झर्रा टिकुरिया निवासी प्रेम वर्मा नामक युवक को शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे क्षेत्र के ही दद्दा और ऋषिकेश वाह उसके चार अन्य साथियों ने घर से बुलाकर ले गए। रंगनाथ थाना क्षेत्र के बाबा घाट की तरफ ले जाकर उक्त पांचों आरोपियों ने प्रेम को पहले तो बेरहमी से पीटा उसके बाद उसके पेट और पीठ में चाकू मार दी। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि पुराने विवाद के कारण दद्दा ऋषिकेश उसके चार अन्य नाबालिग साथियों ने चाकू मारने के साथ ही गोली भी चलाई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहॉ पर उसका उपचार जारी हैं । वही इस संबंद्ध मे रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि शनिवार शाम दद्दा उर्फ ऋषिकेश और उसके चार अन्य साथियों ने प्रेम वर्मा पर चाकू से वार किया है गोली चलाने जैसी कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है पुलिस में सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 506, 147, 148 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये जा रहें है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।