बाणसागर डेम से निकाला गया युवक का शव
शहडोल। पपौंध थाना में 30 अगस्त को 02:45 बजे दिन में ग्राम मरतला से मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मरतला का एक व्यक्ति पूर्वाघाट में एक व्यक्ति डूब गया है। जिसकी सूचना पर ग्राम मरतला पहुँचकर जानकारी लिया जो सुखलाल कोल पिता दीना कोल उम्र 45 वर्ष निवासी मनटोलिया (मरतला) ने बताया कि रामकिशोर पाल पिता भगवनवा पाल उम्र 45 वर्ष का भैस चराने गया था जो नहाते समय पूर्वाघाट में पानी में डूब गया है जिसकी सूचना पर गुमइंसान कायम कर जांच में लिया। जांच के दौरान गुमसुदा रामकिशोर की तलास बाणसागर डेंम के भराव पूर्वाघाट में स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ के कर्मचारी को लेकर चार वोट की मदद से तलास किये जो देर शाम तक गुमसुदा रामकिशोर का पता चला तब जिला मुख्यालय एस.डी.आर.एफ. की टीम पहुँच गई। 31अगस्त की प्रात: 05:30 बजे गुमसुदा रामकिशोर पाल पिता भगनवा पाल उम्र 45 वर्ष निवासी मनटोलिया का शव पूर्वाघाट में दस्तयाब हुआ जिस पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा पी.एम. कराकर शव परिजनों को सौपा गया।
41 हजार का परिजनों को सौंपा चेक
मौके पर ही अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ब्योहारी द्वारा मृतक के परिजनों को 410000 का चेक प्रदान कर संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि दी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार रॉबिन जैन एवं अमित मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी एवं एसडीआरएफ के गोताखोर उपस्थित थे।