डीजल पेट्रोल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी में कमी का निर्णय स्वागतयोग्य : चन्द्रेश
केंद्र व राज्य सरकार ने लोकहित में लिया सारगर्भित निर्णय
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी
शहडोल।केंद्र सरकार द्वारा दीपावली के दिन सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने के कारण डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतो में भारी गिरावट के कारण देश वासियों को बड़ी राहत मिली है।
केंद्र सरकार के निर्णय के साथ मप्र सरकार ने भी राज्य एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का लोक कल्याणकारी निर्णय लिया है फलस्वरूप डीजल के दामो पर लगभग 17 रुपये प्रति लीटर,व पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है।
.देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती से पेट्रोल व डीजल के दामो में आई गिरावट से आम जनो को बड़ी राहत मिली है।
उक्त आशय के विचार व्यक्त करते हुए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के शहडोल संभाग प्रभारी चन्द्रेश द्विवेदी एड ने कहा कि लोक हित मे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लिया गया उक्त निर्णय स्वागत योग्य है।
चन्द्रेश द्विवेदी एड. ने कहा कि व्यापार व्यवसाय,आवागमन एवं परिवहन के कार्यो में डीजल व पेट्रोल की व्यापक उपयोगिता है,पेट्रोलियम पदार्थों में की गई कमी के कारण ट्रांसपोर्टिंग अधिभार में गिरावट आएगी जिसे खाद्य सामग्रियों के दामों में भी कमी आना तय है।
सरकार के उक्त क्रांतिकारी फैसले से सभी वर्गों को पेट्रोलियम पदार्थों की कमी का सीधा लाभ मिल सकेगा व देश व प्रदेश के विकास की गति तीव्र होगी।
राज्य सरकार ने भी वेट की दरों को घटया
मध्यप्रदेश में अब पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत लगभग 107 रूपये तथा डीजल की कीमत लगभग 91 रूपये प्रति लीटर हो जायेगी। पेट्रोल की कीमत में 12 रूपये तथा डीजल की कीमत में 17 रूपये की कमी होगी। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में कमी करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ी हुई कीमतें से आम जनता को राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि लोगो को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कमी की है। इसके कारण प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 119 रूपये से घट कर 112 रूपये तथा डीजल की कीमत 108 रूपये से घट कर 95 रूपये प्रति लीटर हो गई है।
चन्द्रेश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ कदम मिलाते हुए राज्य सरकार ने भी प्रदेशवासियों को और ज्यादा राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में 4 नवंबर की रात्रि से कमी करने का निर्णय लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप अब पेट्रोल करीब 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91 रुपये प्रति लीटर मिलने लगेगा