नगर पालिका धनपुरी क्षेत्रान्तर्गत दीपावली संकल्प जागरूकता

अभियान के तहत् बाजारो एवं कार्यालयो में चलाया गया जन
संपर्क अभियान
धनपुरी। मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार दीपावली के दौरान नागरिको में जागरूकता और संवेदनशीलता आवश्यक है जिससे उनको स्वच्छता व्यवहार स्थायी और प्रभावी हों। जिसके तहत् 25 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है अभियान के छटवें दिवस 30 अक्टूबर को नगर पालिका धनपुरी के प्रशासक /अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ‘दीपावली संकल्प जागरूकता’ अभियान के तहत् कार्यालयो व दुकानो में भ्रमण एवं चर्चा ‘दीपावली संकल्प’ थीम के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके तहत् 30 अक्टूबर को बाजारो व कार्यालयो में जनसंपर्क एवं सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग न करने के लिये शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाना था जिसके तारतम्य में जनपद पंचायत बुढ़ार, तहसील कार्यालय बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बुढ़ार के कर्मचारियो को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं कपड़े के कैरी बैग उपयोग करने की समझाईस दी गयी एवं साथ ही सभी कर्मचारियो को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई गयी। वार्ड क्र.-10 एवं 11 के मध्य स्थित बजार शांपिग काम्पलेक्स नम्बर 03 बाजार में प्लास्टिक बैग निषेध विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया एवं दुकानदारो को निर्देशित किया गया कि जो नागरिक कपड़े के थैले लेकर समाग्री लेने नही आते उन्हे एक निर्धारित शुल्क लेकर कपड़े के थैले में सामग्री प्रदाय की जायें प्लास्टिक के थैले किसी भी प्रकार से उपयोग न करें अमानक प्रकार का पॉलीथीन का विक्रय उपयोग करते पायें जाने पर 1000 रूपये जुर्माना
किया जावेगा। निकाय द्वारा पॉलीथीन बैग के उपयोग करते पायें जाने वाले पर चलानी कार्यवाही की जाकर 150 का चालन किया गया एवं लगभग 02 किलो पॉलीथीन जब्ती की कार्यवाही भी की गयी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी द्वारा समस्त नागरिको से अपील की जाती है कि दीपावली के पटाखो का कचरा अलग कर रखे, क्योकि यह हानिकारक कचड़ा की श्रेणी में आता है। जिसे निकाय के डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण में वाहन के काले रंग के डिब्बे में हानिकारक बेस्ट कचरे को दें ।