नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्री से की नगरीय निकायों का संभागीय सम्मेलन कराये जाने की मांग
(शुभम तिवारी)
धनपुरी। शहडोल एवं रीवा संभाग के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मेलन करने के परिपेक्ष्य में म.प्र. नगरपालिका कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् धनपुरी रविकरण त्रिपाठी ने नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह को एक पत्र सौपा और मांग की कि विगत कई वर्षों से शहडोल एवं रीवा संभाग में संभागीय स्तर के नगरीय निकायों का कोई सम्मेलन आयोजित नहीं हुआ हैं। श्री त्रिपाठी ने मूलभूत एवं जनहित की योजनाओं को दृष्टिगत रखते हुये शहडोल एवं रीवा संभाग की सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों का वृहद सम्मेलन शिवाजी पार्क धनपुरी में कराये जाने का प्रस्ताव देते हुए आयोजन करने कि मांग की ।