जिला कांग्रेस कमेटी रेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं बंद यात्री गाडिय़ों के परिचालन हेतु महाप्रन्धक को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने शहडोल स्टेशन की रेल सुविधाओं बढ़ाने और बंद यात्री गाडिय़ों के परिचालन हेतु महाप्रन्धक को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं तथा कोविड महामारी के बजरण रोकी गई यात्री गाडिय़ों एवं अन्य रेल यात्री सुविधाओं को शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। साथ ही शहडोल रेलवे स्टेशन के पूर्वी, पश्चिमी छोर पर उपरेगामी पुन भोवरब्रिज) निर्माण किया जाये। पूर्वी छोर के अंडरविज में बारिश के कारण जलभराव होने से आवागमन बाधित होता है। रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नं 01 से एवं 03 पर आवागमन छेतु रैम्प/लिफ्ट का निर्माण किया जाये। रेल स्टेशन मे प्लेटफार्म नं. 07 एवं 09 मे बांक्रीट धातिग्रस्त हो गया है. प्लेटफार्म को बी क्लास स्टेशन के मानकों के अनुसार रोड एट शेड एवं स्टोन स्थापित किया जाये स्टेशन में सर्वसुविधायुक्त साइकिल स्टैंड की सुविधा एवं प्लेटफार्म नं.01 मे कोच इंडिकेटर लगाएं जाये। चिरमिरी कटनी शटल का संचालन प्रारंभ किया जाये एवं मासिक पास धारको को यात्रा हेतु अनुमति प्रदान की जाये। चिरमिरी-रीवा ट्रेन को भी प्रारम्भ किया जाये। उक्त ट्रेन पश्चिम-मध्य रेलवे जोन द्वारा टाइम टेबल प्रकाशित किया जा चुका है। सभी यात्री एक्सप्रेस/मेल ट्रेन में यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति दी जाये। ज्ञापन सौपने के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी शिवशंकर शुक्ला, रामनरेश तिवारी सही कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
***************