बजट आंकडों में त्रुटियां होने से सम्मिलन की कार्यवाही स्थगित,18 जून को होंगा पुनः बैठक का आयोजन

बजट आंकडों में त्रुटियां होने से सम्मिलन की कार्यवाही स्थगित,18 जून को होंगा पुनः बैठक का आयोजन
कटनी।। नगरपालिक निगम कटनी के स्थगित सम्मिलन की बैठक निगमाध्यक्ष मनीष पाठक कीअध्यक्षता में प्रारंभ हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित एवं 2025-2026 के प्रस्तावित बजट का प्रतिवेदन महापौर श्रीमती प्रीति सूरी द्वारा पढ़ा गया । सदन में स्थावर संपत्तियों की जानकारी पर चर्चा की गई जिसमें निगम की योजनाओं की भूमियों पर अवैध कब्जा के संबंध में चर्चा उपरांत जांच कर कार्यवाही कराए जाने का निर्णय लिया गया एवं वाहन विभाग में कई की मूल्यांकन राशि शून्य की जानकारी दिये जाने पर सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया एवं अनुपयोगी वाहनों को नीलाम कराये जाने की बात सदन में रखी गई। बजट पर चर्चा के दौरान आंकडों में त्रुटियां होने के कारण बजट पर चर्चा नहीं हो सकी. जिस कारण महापौर श्रीमती प्रीति सूरी एवं सदन के सदस्यों की सहमति से बैठक 18 जून तक के लिए स्थगित की गई।