त्यौहारी सीजन धनतेरस को रोड पर बढ़ाकर लगी दुकाने  मार्केट में लगता रहा जाम बेलगाम हुआ यातायात

0

गिरीश राठौर

यातायात पुलिस नगर की यातायात व्यवस्था की जगह हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुधारने में ज्यादा दिखती है

 बाजार में टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों को आने जाने के लिए नहीं रही जगह

अनूपपुर/10 नवंबर शुक्रवार  को धनतेरस के दिन होने के कारण में बाजार में भीड़ बढ़ना और नगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ना तय है। करण की कारन की फुटपाथ पर व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण पैदल चलने और टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों को चलने के लिए जगह नहीं  रही  |

अनूपपुर में मार्केट के व्यापारियों द्वारा दीपावली के धनतेरस की मार्केट होने के कारण  व्यापारी अपनी दुकान दुकान से तीन से चार फीट आगे रोड में लगा ली थी जिसके कारण रोड में वहां खड़ी करने की जगह नहीं थे और जो वहां खड़े हो जाते थे तो जाम कई देर तक जाम लगा रहता था, लोग परेशान होते रहे पर अनूपपुर नगर की यातायात  पुलिस लोगों की समस्या से अनजान बनी हुई रही करण की  यातायात प्रभारी त्योहार के पहले दुकानदारों की बैठक कर व्यापारियों को गाइडलाइन दिए होते तो आज त्योहार के दिनयह जाम समस्या नहीं बनतीं

जिला मुख्यालय के में  थाना चौक से रेलवे स्टेशन तक में मार्केट की में रोड की जगह  दुकानें दिखाई देती है,  सड़क किनारे दुकानदारों ने रोड  के किनारे पर ही कब्जा कर व्यापारियों मैं दुकान लगा रखी थी जहां दुकान में आए  ग्राहक अपनी वाहन खड़ी करते हैं। लंबे समय से कड़ी कार्रवाई न होने के कारण फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। यातायात व्यवस्था के लिहाज से फुटपाथ को खाली रहना चाहिए। शहर के किसी भी कोने में चले जाएं तो रोड केवल नाम के रह गए है। शहर की यातायात पुलिस दुकान से बढ़कर रोड तक दुकान लगाने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही करती तो समस्याएं नहीं रहती पर पता नहीं क्यों यातायात पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन है पता नहीं यातायात पुलिस का काम नगर की यात्रा व्यवस्था को सुधारने का है पर वह शहर के अंदर बहुत कम और हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुधारने में ज्यादा दिलचस्पी लेती है कारण जो भी हो पर नगर की यातायात समस्या को सुधार करना उनका कर्तव्य जरूर है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *