मनाई गयी ईद मिलादुन्नबी

शहडोल। ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह लंगर का आयोजन पैगंबर साहब के चाहने वाले लोगों द्वारा किया गया। ईद मिलादुन्नबी का पर्व हजरत पैगंबर साहब के जन्म दिवस के रूप मनाया जाता है। इस अवसर पर घर-घर फातिया व अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही मस्जिद, मदरसा तथा अन्य कई स्थानों में तकरीर लंगर सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम इस अवसर पर आयोजित हुए। सिंहपुर रोड एफसीआई गोदाम के सामने आजाद युवा कमेटी के तत्वाधान में पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर लंगर का आयोजन किया गया, इसके साथ ही मुख्यालय में जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया, साथ ही कई स्थानों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जुलूस भी निकाले गये।