जानलेवा मोड़ में सड़क तक अतिक्रमण
ब्यौहारी। नगर के रीवा शहडोल मुख्यमार्ग में जनपद पंचायत कार्यालय के आगे एक मोड़ है, जहां पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। बस स्टैंड से रेलवे रोड में चरनतलैया के पास सड़क थोड़ा टर्न है। यहां चरनतलैया मे पानी जाने की पुलिया थी। अब यहां सब बराबर हो पूरा मार्केट बन गया। मुख्य सड़क के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी दुकाने खुल गई और सड़क तक अतिक्रमण फैल गया। मुख्य सड़क में भारी वाहनों का दबाव निरंतर बढ़ रहा है। सड़क किनारे के दुकान मकान बनाने बाले अपनी निर्माण सामग्री और निकले मलबे को सड़क पर रख लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं।
जोखिम भरा सफर
स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से इस मार्ग में बस स्टैंड से रेलवे के बीच मोड़ पर खुली हार्डवेयर की बड़ी दुकान है, जहां लोडिंग अनलोडिंग के वाहनों के खड़े होने और सड़क तक फैले अतिक्रमण से और सड़क में भरे पानी के चलते बायीं तरफ चलना बेहद जोखिम भरा हो चुका है। नगरीय निकाय सहित स्थानीय प्रशासन इस जनसमस्या की अनदेखी कर गम्भीर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है।
अतिक्रमण बनी परेशानी
रेलवे तिराहे से टंकी तिराहा तक सड़क का अतिक्रमण भयंकर रूप धारण कर रहा है, रेलवे तिराहे में सड़क तक लगी दुकाने, हो या चरनतलैया का अंधामोड़ जनपद के पास बसस्टैंड, मार्तण्ड गंज, बनसुकली चौराहा, खटखरिहा तालाब के पास, हास्पिटल रोड़ चुंगी नाका सहित लगभग पूरे नगरीय क्षेत्र में सड़कों तक तेजी से बढ़ रहा अतिक्रमण लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है।
प्रशासन की अनदेखी
सड़क तक फैले अतिक्रमण के चलते राहगीरों का निर्वाध आवागमन मुश्किल भरा हो गया है। मुख्य मार्ग में भारी वाहनों का दबाव निरंतर बढ़ रहा है और सड़क तक तेजी से फैल रहा अतिक्रमण यहां के नागरिकों के लिऐ किसी अप्रिय दुर्घटना की आशंका से कम नही है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और अनदेखी से यहां का आम जनमानस धीरे-धीरे खतरे का खिलाड़ी बन जिम्मेदार प्रशासन को कोंस रहा है।