शहर मे पोस्टर राजनीति की एंट्री मचा बवाल:- क्यूआर कोड के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक पोस्टर लगने से मचा हड़कंप
शहर मे पोस्टर राजनीति की एंट्री मचा बवाल:- क्यूआर कोड के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक पोस्टर लगने से मचा हड़कंप
कटनी ॥ सोमवार की रात्रि लगभग 7 से 8 बजे शहर के विभिन्न स्थानों SBI तिराहा , मुख्य रेलवे स्टेशन और सुभाष चौक में सीएम शिवराजसिंह चौहान के आपत्तिजनक पोस्टर देख लोग चौंक गए. बारकोड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ ’50 प्रतिशत लाओ-PhonePe काम कराओ” के स्लोगन के साथ लगे पोस्टर ने हड़कंप मचा दिया, जिसके बाद पोस्टर की जगह-जगह चर्चा हो रही। शहर के सार्वजनिक स्थलों में अज्ञात लोगों द्वारा कुछ पोस्टर चिपकाए गए हैं। जब यह पोस्टर लोगों ने देखे तो चर्चाओं का बाजार सर गर्म हो गया। जानकारी पुलिस कों लगने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आता हुआ शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टरों कों निकाल कर सार्वजनिक स्थलों पर इन पोस्टरों को किसने और क्यों चिपकाया उनकी पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिए है । फिलहाल पोस्टर किसने चिपकाए है यह अभी तक पता नहीं चला।
वही माना जा रहा है कि कटनी जिले की सियासत में अब पोस्टर पॉलिटिक्स की एंट्री भी हो गई है. शहर के सार्वजनिक स्थलों के पास मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लगे पोस्टर आम जन मानस सहित राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो के साथ QR कोड वाला पोस्टर, ‘लिखा 50% लाओ.काम कराओ ये पोस्टर कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी अभियान का हिस्सा रहे ‘पेय 40% सीएम ‘ की तर्ज पर लगाये गए है। हालांकि, इस मामले में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा नें अपनी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 40 साल के राजनीतिक करियर में राजनैतिक संत कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को बदनाम करने की साजिश भाजपा के द्वारा की जा रही है इसके जवाब में कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम जनता सड़कों पर पूरे प्रदेश में जाकर शिवराज सिंह चौहान के 50 परसेंट लो और फोन पे पर काम कराओ वाले पोस्टर लगा रही है । हाल ही में हुआ उज्जैन महाकाल घोटाला जहॉ पर भगवान तक को भी नहीं छोड़ा , डंपर घोटाला , व्यापम घोटाला ‘ रेत घोटाला लगातार शिवराज सिंह जी की सरकार घोटालों वाली सरकार बन के रह गई है जिसके फलस्वरूप जनता पूरे प्रदेश में 50 परसेंट कमीशन वाली सरकार साबित कर चुकी है कहते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह नें बताया कि मामला संज्ञान में आया है माननीय सीएम साहब के पोस्टर लगाए गए हैं. जो आपत्तिजनक है जिन्हें निकलवा कर पंचनामा कार्यवाही की जा रही है वैधानिक कार्यवाही होगी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसका पता लगाकर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी फुटेज देखने पर पता चलेगा कि किसके द्वारा यह बदमाशी की गई है पोस्टर सुभाष चौक , रेलवे स्टेशन और स्टेटबैंक कटनी में पोस्टर लगे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी ।