सैलानियों के लिए खुला बांधवगढ़ नेशनल पार्क @ बांधवगढ़ में उत्सव सा माहौल
(Kamlesh Yadav )
मरिया। विश्व विख्यात बांधवगढ़ नेशनल पार्क कोविड 19 के नियमों को पालन करते हुए आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, तो वही पार्क संचालक ने संकट मोचन बजरंग बली के पूजा अर्चना के बाद मुख्य द्वार का फीता काटकर का शुभारंभ किया॥ वहीं बाघ के दर्शन हेतु पर्यटकों में भी उत्साह देखने को मिला॥
उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क आज पर्यटकों के लिए खोला गया तो वहीं हिन्दुस्तान के कोने कोने से बाघ के दर्शन के लिए पर्यटक पहुंचे हैं, तो वहीं महिलाओं के साथ छोटे छोटे बच्चों में भी वन्य प्राणियों के प्रति उत्साह देखने को मिला॥ बांधवगढ़ के मुख्य द्वार पर प्रथम दिन आज हाथियों के द्वारा पर्यटकों का स्वागत किया गया, इस अवसर पर बांधवगढ़ पार्क के तमाम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे॥ वहीं मुख्य द्वार के अलावा अन्य पांच गेट से सैकड़ो सैलानीयों ने प्रवेश कर बाघ देखने उत्सुक दिखाई दिये॥