शासन के दिशा-निर्देशों के साथ-साथ कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें: कलेक्टर

0

 नवदुर्गा उत्सव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में बुधवार को नवदुर्गा उत्सव के मददेनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किए नवदुर्गा उत्सव को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाया जाएं। दुर्गा पंडाल स्थापना उन्हीं स्थानों पर किया जाए जहां पूर्व से स्थापना हो रही हैए मूर्ति 05 फिट से बड़ी न हो, साथ ही पंडाल 30&45 फिट से अधिक न बनाया जाएं। पंडाल स्थल पर कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाएं साथ ही पंडाल स्थल पर मास्क एवं सेनेटाइजर की भी व्यवस्था हो। शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंडाल स्थल पर 10 लोंगो से अधिक एक साथ इकठठा न हो एवं यातायात बाधित न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएं। पंडाल स्थल पर अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिये जाए एवं पंडाल स्थल पर कोलाहल अधिनियम के अन्तर्गत माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का पालन कर लाउड स्पीकर आदि बजाया जाएं। साथ ही विसर्जन हेतु चल समारोहए जवारा विसर्जन समारोह न आयोजित किये जाए। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी की भी भावना आहत न हो। शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि मूर्ति विसर्जन कृत्रिम कुण्डों पर ही होए इसकी समुचित व्यवस्था की जाए एवं साफ-सफाई तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएं, विसर्जन स्थल में सुरक्षाए प्रकाशए सफाई, गोताखोर मय नाव एवं लाइफ सेविंग जैकेट, स्वमिंग टयूब, रस्सा, टॉर्च आदि की व्यवस्था हो, गरबा आदि सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित है ,इस बात का ध्यान रखा जाए। कोरोना महामारी को देखते हुए भण्डारे आदि न किये जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन के दिशा.निर्देशों के पालन के साथ-साथ कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन भी नवदुर्गा उत्सव के दौरान किया जाए। समिति ने निर्णय लिया किए रावण दहन कार्यक्रम आदि नही होगा।
बैठक में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वें, सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार, समाजसेवी कैलाश विश्नानी, बलमीत खनूजा, राजेश्वर उदानियां, लक्ष्मण गुप्ता, संतोष लोहानी, चंद्रेश द्विवेदी, पद्म खेमका, संजीव निगम सहित शांति समिति के सदस्यगण व अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थें।
*********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed