मिट्टी के दीपक एवं अन्य सामग्री विक्रेताओं को फूड कूपन वितरित

शहडोल। नगर में दीपावली पर्व पर दूरदराज से अपने मिट्टी के दीपक कलश एवं अन्य सामग्री के विक्रेताओं को नगर भ्रमण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे द्वारा चर्चा कर उनका हालचाल जाना एवं फूड कूपन का वितरण किया। साथ ही उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा स्थानीय रैन बसेरे में की गई है, इस संबंध में सभी को जानकारी दी। ऐसे विक्रेता जो दिव्यांग, वृद्ध हंै उनको भोजन पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था भी नगरपालिका द्वारा की जा रही है। विक्रेताओं द्वारा इस ठंडी के मौसम में उनके द्वारा सभी के लिए किये गये व्यवस्था के लिए बधाई भी दी। श्रीमती कटारे द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष नवाचार के रुप में नगरपालिका परिषद शहडोल द्वारा मिट्टी के बर्तन सामग्री विक्रेताओं से बैठकी नहीं ली जाएगी तथा उनके भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की गई, जिससे वे इस दौरान नगर में भोजन एवं विश्राम कर अपने व्यवसाय कर सकें। इस अवसर पर नगरपालिका के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।