नहाने गए एक ही गांव चार बच्चों की तालाब में डूबनें से मौत,मृत बच्चे के परिवारजनों को प्रशासन नें जारी कि चार-चार लाख रुपए की आपदा सहायता राशि

0

नहाने गए एक ही गांव चार बच्चों की तालाब में डूबनें से मौत,मृत बच्चे के परिवारजनों को प्रशासन नें जारी कि चार-चार लाख रुपए की आपदा सहायता राशि

कटनी ॥ जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत एक गांव में
4 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ हैं। चारों बच्चे सुबह अपने-अपने घर से गांव में ही स्थित तालाब में नहाने गए थे। चारों तालाब के गहरे पानी में चले जाने की वजह डूब गए और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से चारों बच्चो के शव तालाब से बाहर निकाला गया है। पुलिस नें पंचनामा करवाई करते हुए चारों बच्चों के शव को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहॉ पर शवपरीक्षण उपरांत बच्चो के शव कों कफन दफन के लिए परिजनों को सुपुर्द दिया गया ।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत नैगवा गॉव में रविवार को चार बच्चों की तालाब में डूबने से जल समाधि बन गई। तालाब में नहाने के लिए गए बच्चे वापस नहीं लौट सके।
नहाने गए चारों बच्चे जब काफी देर तक वापस नहीं
लौटे तों परिजनों के द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई । इस दौरान वह तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि बच्चों की साइकिलें और कपड़े तालाब के बाहर पड़े हैं परिजनों नें नहाते समय तालाब में डूबने की शंका जाहिर की जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तालाब के गहरे पानी में घुसकर बच्चों की तलाश की गई जिसमें बच्चों के डूबने की बात सामने आई । घटना की जानकारी ग्रमीणों के द्वारा स्लीमनाबाद पुलिस कों दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस नें स्थानीय लोगों की मदद से चारों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया है। चारों बच्चों में शौर्य सिंह पिता अवधेश सिंह उम्र 13 वर्ष, मयंक यादव पिता काशीराम यादव उम्र 13 वर्ष ,धर्मवीर वंशकार पिता रामकुमार उम्र उम्र 11 वर्ष शशि प्रताप सिंह पिता गजराज सिंह उम्र 14 वर्ष सभी ग्राम नैगवा निवासी
एक ही गांव के चारों बच्चे हैं। इस संबंद्ध मे उपनिरीक्षक नेहा मौर्य ने बताया कि नैगवा के छपरा हार में तालाब मे डूबने से 4 बच्चों की मौत हुई है। वही एसडीएम प्रदीप मिश्रा का कहना हैं कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैगवा छपरा हार मे रविवार को चार बच्चों की तालाब मे डूबने से मौत का मामला प्रकाश मे आया है। जो बहुत बड़ी घटना है। साथ ही उक्त घटना स्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा। आगे जो भी स्थिति सामने आएगी उस आधार पर प्रक्रिया प्रस्तावित की जाएगी।
धरमपुरा जलाशय नैगवां छपराहार में डूबने से नैगवां के चार बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने एसडीएम बहोरीबंद को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने संवेदनशील पहल करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वे बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधायें कि विपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद एसडीएम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा ने मृत बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दिया । एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर चारों बच्चों के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5-5 हजार रूपए की राशि तथा आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत प्रत्येक मृत बच्चे के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आपदा सहायता राशि स्वीकृत की गई है। परिजनों को यह राशि सोमवार को प्रदान कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed