ग्राहक सहित कंपनी से 15 लाख की धोखाधड़ी

शहडोल। श्रीराम फाइनेंस कार्पाेरेशन के लीगल हेड राकेश तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए बताया कि श्रीराम फाइनेंस कार्पाेरेशन प्राइवेट लिमिटेड के रिकवरी कर्मचारी लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री द्वारा ग्राहकों एवं कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर गबन करते हुए 15 लाख 12 हजार 770 का कंपनी को नुकसान पहुंचाया है, जिसकी शिकायत 04 जुलाई 2020 एवं 04 अक्टूबर 2020 को बाणसागर थाना में दी गई थी, लेकिन प्रभारी द्वारा उक्त श्रीराम फाइनेंस कार्पाेरेशन के उक्त कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही की गई। लीगल हेड ने पुलिस अधीक्षक से रिकवरी कर्मचारी लक्ष्मीकांत अग्रिहोत्री पर धोखाधड़ी एवं पैसे के गबन का केस दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है…
शिकायतकर्ता से कुछ कागजात मंगवाये गये थे, दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
के.एन.बंजारे
थाना प्रभारी देवलोंद