निशुल्क प्रजनन परामर्श शिविर का आयोजन आज

शहडोल। श्री राम हेल्थ सेंटर पाली रोड तहसील कार्यालय के पास स्थित अस्पताल में निशुल्क प्रजनन परामर्श शिविर का निशुल्क पंजीकरण का आयोजन किया जा रहा है जोकि आज दिनांक 10 अक्टूबर की दोपहर 12:00 से 5:00 तक आयोजित किया जाएगा इस निशुल्क प्रजनन परामर्श शिविर में डॉक्टर श्रुति सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के द्वारा बांझपन सलाहकार तथा लेप्रोस्कोपी सर्जन के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा महिलाओं की समस्या एवं परामर्श और निदान संबंधी समस्त रोग को लेकर यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दवाइयां सहित पैथोलॉजी यों की जांच में 10% की विशेष छूट भी दी जा रही है।
वही निशुल्क प्रजनन परामर्श शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्री राम हेल्थ सेंटर के मोबाइल नंबर 9827985690 या फिर लैंडलाइन नंबर 07652 248 248 पर भी संपर्क किया जा सकता है।