राजस्थान से जगन्नाथ पुरी की पैदल यात्रा पहुंची घुनघुटी

घुनघुटी। राजस्थान से जगन्नाथ पुरी की पैदल यात्रा विगत 06 महीने से निरंतर चलते हुए पति-पत्नी कर रहे हैं, यह पैदल यात्रा शुक्रवार की दोपहर उमरिया जिले के घुनघुटी में पहुंची, जहां इन यात्रा का नागरिकों ने स्वागत सत्कार किया, वहीं इनकी इस यात्रा को सफल बनाने की कामनाएं भी की, नागरिकों ने इनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कराई और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।