नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0

बुढ़ार। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम जी के मार्गदर्शन में एवं एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत शर्मा के नेतृत्व में शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढ़ार में महाविद्यालय से से संबंधित 13 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।जिनमे महाविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रम जो जनभागीदारी/स्व वित्तीय मद से संचालित हो रहे हैं उन सभी पाठ्यक्रमों को शासकीय किया जाए। छात्रों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस सहायता केंद्र की आवश्यकता इसकी पूर्ति कराई जाए। सीसीटीवी कैमरे (सुलभ संदर्भ हेतु मुख्य द्वार पर लगा सीसीटीवी कैमरा) बंद हालत में है इसे चालू कराया जाए साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से आप स्वयं महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण कर संवेदनशील स्थल पर उच्च गुणवत्ता के नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायें। छात्र-छात्राओं हेतु शौचालय नहीं है जिस कारण छात्रों को शर्मिंदगी एवं कठिनाइयां होती है,छात्र छात्राओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय का निर्माण शीघ्र कराया जाए।में कुछ तत्व चाहर दीवार (बाउंड्री वॉल) छोटी होने के कारण दीवार फांद कर अंदर प्रवेश करते हैं, जिस कारण चाहर दीवार (बाउंड्रीवाल) को ऊंचा किया जाना आवश्यक है, इस ओर अग्रिम कार्रवाई की जाए। अध्ययनरत छात्रों को पहचान पत्र महाविद्यालय द्वारा आवंटित नहीं किया गया है, अति शीघ्र आवंटित कर छात्रों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य किया जाए। आगंतुकों का वर्तमान में रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा है जिस कारण अनियमितता उत्पन्न हो रही है इस ओर ध्यान दिया जाए। द्वार तहसील बुढ़ार के सामने गेट नहीं लगा है, लगवाया जाए। पुस्तकालय में स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। महाविद्यालय परिसर में पड़ाव (पार्किंग) स्थल पर शेड नहीं लगवाया गया हैं जिस कारण वाहन स्वामी द्वारा वृक्ष के छांव में वाहन खड़ा किया जाता जिससे इधर-उधर अव्यवस्थित वाहन खड़ी रहती है शीघ्रातिशीघ्र शेड का निर्माण कराया जाए। महाविद्यालय के समस्त कक्षाओं के समक्ष एक एक डस्टबिन स्वच्छता की दृष्टि से रखना सुनिश्चित करें।महाविद्यालय की कक्षा एवं परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए। महाविद्यालय में अध्ययनरत कतिपय छात्र-छात्राएं गणवेश में नहीं आते हैं नियमत: सभी छात्र छात्राओं को गणवेश में होना अनिवार्य है इसका कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए जैसी मांगे प्रमुख है। उक्त बिंदुओ से अवगत करा कर ज्ञापन सौंप कर छात्रहित की उपरोक्त मांगे 15 दिवस में पूर्ण ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी।
युकां उपाध्यक्ष अनुज सिंह, महासचिव निशांत जोशी, सत्यकाम पटेल (विक्की), मो. अख्तर, मो. चाहत, विकास चर्मकार, ओमकार विश्वकर्मा, करण सोनी, सलमान खान, आँचल तिवारी, शिवानी गुप्ता, अंजली गढ़वाल, साइमा खातून, दीपमाला पटेल,भैरवी प्रजापति, अम्बिका, सत्यवती बैगा, जितेंद्र कुमार नागेश एवं अनेक छात्र उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed